देवरिया टाइम्स।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल देवरिया सदर संयोजक सत्यप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी,देवरिया सदर से मिला तथा विकास खंड में लंबित समस्याएँ जैसे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का अवैध संचालन बंद करने,PFMS, FLN,SEAS मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय भुगतान करने,मेडिकल व सी.सी.एल.आवेदनों के त्वरित निस्तारण करने,ऑफलाइन सेवापुस्तिका में समस्त आवश्यक आदेशों का अंकन कर उसे अद्यतन कराने,नये संकुलों के चयन,प्रान किट वितरण
उक्त समस्त समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन खंड शिक्षाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस दौरान सह-संयोजक सग़ीर ख़ान के साथ वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि मदन शाही,गोविंद सिंह,अनुराग मिश्र,मनोज मिश्र,शशिभूषण चौबे,शैलेंद्र चौबे,गिरीश तिवारी व बृजेश दुबे उपस्थित रहे।
ज्ञापन सौंपने में ज़िला कार्यकारिणी से शशांक मिश्र व वागीश दत्त भी शामिल हुए।