देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS Jitendra Pratap Singh) के निर्देश के क्रम में देवरिया बस अड्डे पर रैनबसेरे की स्थापना कर ली गई है। एसडीएम सौरभ सिंह (SDM DEORIA) ने बताया कि बस अड्डे पर 25 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। यहां पर ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद (nagar palika deoria) द्वारा अलाव की व्यवस्था भी की गई है, जिसका आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाएगा।
एसडीएम सौरभ सिंह ने रैन बसेरे में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां विश्राम करने वाले लोगों को शासन की नीति के अनुरूप समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ठंड के मौसम में बस अड्डे पर रैन बसेरे की स्थापना से दूरदराज के यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही बेघरों के लिए भी सुविधा होगी।