देवरिया टाइम्स।
कहते हैं हौसला कुछ कर गुजरने का हो तो हार भी जीत में तब्दील हो जाती है।
बस जिद होना चाहिए जीत का, हार तो अपने आप दूर भाग जायेगी।
ऐसे ही लाइन सटीक बैठता है देवरिया जिले के भाटपार रानी के अन्तर्गत आने वाले भैंसही गांव के आदित्यवर्धन का। बता दें कि आदित्यवर्धन और इनकी बहन श्रेया उत्तराखंड में परिवार के साथ रहते हैं। पिता अनिल कुशवाहा अफ्रीका के एक निजी कंपनी में फैक्ट्री मैनेजर हैं वही मां आर्मी स्कूल में अध्यापक हैं। भैंसही के पूर्व प्रधान स्व. गुलाइची देवी और भूतपूर्व सैनिक रमाशंकर कुशवाहा के पौत्र और पौत्री हैं।
आदित्य और श्रेया का ये पहला इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप था, पहले ही चैंपियनशिप में आदित्य ने अपनी जबरदस्त फार्म को बरकरार रखते हुई मात्र 4 सेकंड में पंजाब के खिलाड़ी को बाहर करते हुवे फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई, फ़ाइनल राउंड काफी देर तक और कांटे का रहा, आदित्य ने उसमे भी अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए अपनी जीत पक्की कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
वही श्रेया ने भी दो राउंड के कांटे की टक्कर के साथ सिल्वर मैडल पर जीत सुनिश्चित की।
बता दें की आदित्य और श्रेया ने इसके पूर्व में भी प्रदेश के लिए कई गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीत चुके हैं।
बताते चलें कि इंडो नेपाल अशिहारा कराटे चैंपियनशिप 17 ,18 जून गाजियाबाद में आयोजित किया गया जिसमे इंडिया और नेपाल के 500 खिलाड़ी पार्टिपटेट किया। अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के 9 खिलाड़ी पार्टिपेट किया था
3 गोल्ड, 5 सिल्वर, 1 ब्राऊन मेडल ला कर अपने स्टेट और देश का नाम रौशन किया।
आदित्य और उनके टीम में आये खिलाड़ियों ने भी अपने जिले, प्रदेश के साथ देश का नाम रौशन करते हुऐ कई मैडल प्राप्त किये। गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी के नाम इस तरह हैं, सलोनी 11 से 12 एज केटरग्री में यूपी और दिल्ली के खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड पदक प्राप्त किया। आदित्य वर्धन 13 से 14 एज केटग्री में पंजाब और अलीगढ़ के खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लक्ष्य वर्धन 17 से 18 एज केटेगरी में नेपाल के खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड अपने नाम किया। सिल्वर में श्रेषि भारद्वाज 11 से 12 एज केटेगरी में मुंबई और नेपाल के खिलाड़ी को हरा कर सिल्वर मैडल जीता। अंसुमन 11 से 12 एज केटेगरी में यूपी के खिलाड़ी को हरा कर सिल्वर मैडल जीता। जागृति शर्मा 19 से 20 एज केटेगरी में नेपाल के खिलाड़ी को हरा कर सिल्वर मेडल जीता। श्रेया कुशवाहा 13 से 14 एज केटग्री में पंजाब और यूपी के खिलाड़ी को हरा कर सिल्वर मेडल जीता। और भावेश प्रजापति ने 11 से 12 तिलग्ना के खिलाड़ी को हरा कर सिल्वर मेडल जीता। और शिवम कुमार यूपी और बिहार के खिलाड़ी को हरा कर ब्राउन पदक जीता।
अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी अपने सभी खिलाड़ी को जीत की ढेर सारा बधाई और प्यार दिया और ऐसे ही मेहनत कर के आगे बढ़ते रहने की कामना की। आदित्य के पिता ने जहां कहा की आदित्य हार का मतलब नहीं जानता, उसे जीत बहुत ज्यादा पसंद है वहीं हौसला अफजाई करने पहुंचे आदित्य के चाचा ई. सुजीत कुशवाहा, चाची ई. आभा कुशवाहा के साथ आदित्य, और श्रेया के माता पिता, बड़े पापा, दादा सहित परिवार के सभी सदस्य जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी।