देवरिया टाइम्स।
UPPCS Result 2022 Topper Success Story: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2022 का रिजल्ट (UP PCS Result 2022) शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया. इसमें देवरिया के बेटे दीपक मिश्रा को भी सफलता मिली है. उनका चयन खादी ग्राम उद्योग के मैनेजर पद के लिए किया गया है. दीपक की सफलता पर परिजनों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी. रिजल्ट आने के बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. वहीं पूरे गांव में जश्न का माहौल है.
चार बार असफलता हाथ,फिर भी नही8 हारा हौसला
बरहज तहसील के महुई संग्राम गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता मुकेश मिश्रा सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मां हाउस वाइफ हैं. दीपक ने अपने प्रारंभिक शिक्षा लिटल फ्लावर स्कूल है. दीपक ने बताया कि साल 2019 से तैयारी शुरू कर दी थी. इस दौरान वह आईआईटी की तैयारी करने वाले बच्चों को मैथ्स की कोचिंग देते थे. यह उनका पांचवा प्रयास था. इससे पहले वह यूपीपीएससी के चार मेन्स और दो इंटरव्यू दे चुके हैं, लेकिन हर बार कुछ नंबर से चूक गए. इस दौरान उन्होंने हार नहीं मानी और तैयारी करते रहे.
सफलता के टिप्स
दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बाबा और छोटे भाई को दिया है. उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए उनके साथ परिवार ने भी बहुत संघर्ष किया है. वहीं, तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्राओं को भी उन्होंने सफलता के मंत्र दिए. उन्होंने कहा कि असफलता मिलने पर निराश ना हों. अपनी कमियों को सुधारें और लगातार प्रयास करते रहें. सबजेक्ट्स के बेसिक को क्लियर रखें.
सबसे जरूरी आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखें. पूरे लगन से नियमित पढ़ाई करें. एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी.