Deoria NEWS देवरिया टाइम्स। गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरिया सदर के प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉग वेबसाइट का अनावरण जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लॉक की कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की वेबसाइट के सूत्रधार रहे आशुतोष नाथ तिवारी ने सर्वप्रथम ब्लॉग वेबसाइट की आवश्यकता व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से अब जुड़ना और अपनी बात पहुँचाना सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर है। इसके पश्चात जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वेबसाइट का अनावरण किया। जिसे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा फेसबुक लाइव द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया।
जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि आज का दिन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि शिक्षक संगठन के रूप में हमारा संघ नित नवीन प्रयास कर रहा है।युवाओं का जोश और अनुभवी शिक्षकों के अनुभव से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का कारवां उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।
विवेक मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा निर्मित वेबसाइट एक मील का पत्थर साबित होगी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सदैव सकारात्मकता के साथ शिक्षक हितों के लिए कार्य करता रहेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान विनय तिवारी, मदन पटेल,सत्यप्रकाश त्रिपाठी,जितेंद्र साहू, संजय पांडेय, उपेंद्र सिंह, सुधांशु शर्मा, शशांक, शिखर शिवम, वागीश, दुर्गेश यादव, प्रशांत, रजनीकांत, आशुतोष चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह, पुनीत कुमार, शशिभूषण, मनीष सिंह, अभयेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, तेज प्रताप आदि उपस्थित रहे।