दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उoप्रo द्वारा संचालित योजनाओ से दिव्यांगजनों को आच्छादित करने हेतु विकास खण्डवार चिन्हांकन शिविर का होगा आयोजन

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उoप्रo द्वारा संचालित योजनाओ से दिव्यांगजनों को आच्छादित करने हेतु विकास खण्डवार चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।


जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को शिविर के माध्यम विभाग की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हांकन, कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण से लाभान्वित किये जाने हेतु (ऐसे दिव्यांगजन जिन्होने गत तीन वर्ष में उपकरण प्राप्त नही किये हो एवं विद्यार्थी की अवस्था में एक वर्ष) चिन्हांकन कार्य, दिव्यांग / कुष्ठावस्था पेंशन योजना, शादी-विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण / संचालन, योजना कॉक्लियर इम्प्लांट योजना के लिए पात्र दिव्यांगजनो का चिन्हांकन कार्य, मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु चिन्हांकन कार्य (ऐसे दिव्यांगजन जो मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्त न हुआ हो। जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत है।) हेतु शिविर / कैम्प का आयोजन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विकास खण्ड के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हे विभाग द्वारा विगत 03 वर्षो ( अध्ययनरत छात्र / छात्राओं हेतु 01 वर्ष) में किसी भी प्रकार के सहायक उपकरण (ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, नेत्र हीन छडी व जिनके हाथ / पैर कटे हो कृत्रिम अंग आदि) प्राप्त न हुआ हो / यू०डी०आई०डी० कार्ड न बना हो अथवा दिव्यांग / कुष्ठावस्था पेंशन योजना, शादी-विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण / संचालन योजना, काक्लियर इम्प्लांट योजना के लाभ से वंचित हो, उन दिव्यांगजनो को ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजनो की उपस्थिति सुनिश्चित कराये, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया जा सके। कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण / यू०डी०आई०डी० कार्ड के पंजीकरण हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कोई अन्य पहचान पत्र यथा – वोटर आई०डी० कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि तथा आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति व 01 फोटो अपने साथ दिव्यांगजनो को लाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से दिव्यांग दिव्यांगजनो को सूचना कराय ) साथ ही विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले चिन्हांकन शिविर हेतु हॉल व विभागीय टीम के सदस्यों एवं दिव्यांगजनो के बैठने यथा कुर्सी, मेज पीने हतु पानी आदि उपलब्ध कराये ।
जिलाधिकारी ने समय सारणी के विवरण में बताया है कि ब्लाक बनकटा में 19 जून, भाटपाररानी में 20 जून, भागलपुर में 21 जून, सलेमपुर में 22 जून, लार में 23 जून, भटनी में 24 जून, बरहज में 26 जून, रूद्रपुर में 27, पथरदेवा में 28 जून, देसही देवरिया में 30 जून, तरकुलवा में 01 जुलाई, रामपुर कारखाना में 03 जुलाई, देवरिया सदर में 04 जुलाई, बैतालपुर में 05 जुलाई, भलुअनी में 06 जुलाई तथा ब्लाक गौरीबाजार में 07 जुलाई को चिन्हांकन शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 04 बजे तक किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version