1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। मंगलवार को बीआरडीपीजी कॉलेज, देवरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में प्रथम सत्र के कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक यतेन्द्र सागर विश्वकर्मा एवं ममता तिवारी योग एंड हेल्थ वेलनेस सेन्टर मौना गढ़वा आयुष विभाग के द्वारा स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को जीवन में योग के महत्व को बताते हुए विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया। ताड़ासन, ध्रुवासन, बज्रासन,मंडूकासन, भस्त्रिका

प्राणायाम,कपालभाती, अनुलोम – विलोम भ्रामरी,तथा ध्यान कराया गया।
बौद्धिक सत्र में जनपदीय स्वास्थ्य विभाग के उपेंद्र तिवारी ने एचआईवी पर व्याख्यान देते हुए कहा कि देवरिया जिला एड्स के मामले में रेड ज़ोन में है

अर्थात एचआईवी से ग्रसित होने वालों की संख्या अधिक हैं। एचआईवी पॉजिटिव किसी भी व्यक्ति से भेदभाव का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए यह एक दंडनीय अपराध है।


स्वास्थ्य विभाग के ही अतिथि वक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी ने टीबी रोग के कारण और निवारण पर व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया।


इस अवसर पर तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार डॉ प्रदीप कुमार सिंह डॉक्टर सुधीर कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग से वर्षा सिंह एवं डॉ अभिनव सिंह, डॉ. मुकुल लवानिया, डॉ. अनिल कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here