कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,विदेश से आने वालों की होगी कोविड जांच

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स। चीन में कोराना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। जिसे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में प्रभावित देशों से लौट कर आने वालों की जांच की रणनीति तैयार कर ली गई है। जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से निर्देश मिल चुका है। वहीं दिशा निर्देशों के अनुरूप हम सारी तैयारियों में जुट गए है। विदेश से आने वाले लोगों की जांच कराने की रणनीति तैयार कर ली गई है ताकि कोरोना के वैरिएंट की। जानकारी की जा सके। जनपद में स्थित सभी सरकारी अस्पतालों तैयारी की जा रही है। जहां जैसी जरूरत होगी वहां वैसी व्यवस्था हम तत्काल उपलब्ध कराने में पूरी तरह से सक्ष्म है। जिले में स्थापित आक्सीजन प्लांटो की जांच का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व में कोरोना रोगियों के लिए निर्धारित किए गए अस्पतालों को विशेष तौर से तैयार रहने को कह दिया गया है। जहां थोड़ी बहुत कमियां है, उसे दो-चार दिनों में दुरूस्त करने का भी निर्देश दिया जा चुका है।

गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में सभी एसीएमओ के साथ बैठक कर डॉ. राजेश झा ने कहा स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है सीएमओ ने बताया कि कोविड का कोई केस नहीं है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कोविड को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। नियमित जांच के अलावा अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए टीमों को जानकारी देने के साथ सतर्कत किया गया है। लोग मास्क का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच में तेजी लाई जाएगी। कोरोना वार्ड को भी अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोविड का बूस्टर डोज नहीं लगवाया है वह भी बूस्टर डोज लगवा लें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सजग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सजग और सतर्क रहें। बच्चे और बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version