Deoria News:देवरिया टाइम्स। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया है कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(जी0आई0एस0) का आयोजन 10-12 फरवरी 2023 को लखनऊ में होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर तथा विदेशों से निवेशकों का आगमन प्रस्तावित है। इस क्रम में मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 जनवरी को जिला पंचायत सभागार देवरिया में होना सुनिश्चित है।
इसमें जनपद के भावी उद्यमियों/निवेशकों जिन्होने इन्टेन्ट फाईल किया है उनके समक्ष नई औद्योगिक नीति-टेक्सटाईल एवं हैण्डलूम पालिसी, खाद प्रसंस्करण नीति, बैंक एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित नीतियों की विस्तृत जानकारी पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कराया जायेगा। उद्यमियों के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र चलाया जायेगा। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर निवेशकों की शंकाओं एवं समस्याओं का समाधान करेगें। वर्तमान में जनपद देवरिया में 40 निवेशकों द्वारा लगभग 260.00 करोड़ का इन्टेन्ट पंजीकरण कराया गया है जिसकी एम0ओ0यू0 शासन स्तर से क्रियान्वित हो रही है। यह भी अवगत कराना है कि जनपद के नये निवेशक सीधे ‘‘निवेश सारथी पोर्टल’’ Invest.up.gov.in वेबसाईट पर या कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया से सम्पर्क कर अपना इन्टेन्ट पंजीकरण करा सकते है, जिस पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।