1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News: देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के अंतर्गत एलआईएस द्वारा संचालित सोनूघाट स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निरीक्षण किया। स्किल डेवलपमेंट सेंटर पर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव (सीसीई) तथा स्विंग मशीन द्वारा सिलाई से जुड़े कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केंद्र के प्रबंधक यशवंत सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि इन दोनों कोर्स में 27-27 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से संवाद भी किया। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रंजन भारती ने बताया कि उन्हें पूरा प्रशिक्षण, ड्रेस, ट्रेनिंग किट इत्यादि निःशुल्क प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास के प्रशिक्षण पर सरकार प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन 252 रुपये खर्च कर रही है। ऐसे में प्रशिक्षण की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कौशल विकास केंद्र पर पेयजल उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, प्रशिक्षण लैब, जनरेटर की उपलब्धता सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सोबनाथ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here