Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया द्वारा श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल संस्था द्वारा स्थापित अस्थायी चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। जहाँ पर काफी संख्या में मरीजो की भीड़ मोतियाबिन्द का आपरेशन कराने हेतु मौजूद थी एवं मोतियाबिन्द के आपरेशन किये हुये मरीज उपस्थित थे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी अन्धता निवारण कार्यक्रम ने बताया है कि अन्धता निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वैच्छिक संस्थाओं को मोतियाबिन्द आपरेशन करने हेतु अनुमति शासनादेश के द्वारा दी गयी हैं। स्वैच्छिक संस्था श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल हास्पीटल, गुजरात द्वारा जनपद देवरिया में मोतियाबिन्द आपरेशन करने हेतु दिये गये प्रार्थना पत्र के क्रम में स्वैच्छिक संस्था एवं जिला अन्धता निवारण समिति के मध्य अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित किया गया हैं जिसके अन्तर्गत स्वैच्छिक
संस्था श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल हास्पीटल द्वारा एस०डी०मेमोरियल स्नातक महाविद्यालाय, नौतन बरियारपुर देवरिया में अस्थायी चिकित्सालय स्थापित कर मोतियाबिन्द के मरीजों का आपरेशन दिनांक 22 दिसंबर से किया जा रहा है। जिसके क्रम में 22 दिसंबर 2022 को 173 मरीजो 23 दिसंबर 2022 को 174 मरीजो एवं 24 दिसंबर 2022 को 134 मरीजो का मोतियाबिन्द का आपरेशन किया गया हैं।