1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को भलुअनी विकासखंड में निर्माणाधीन मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं डिसेमिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण परियोजना में कई गंभीर खामियां मिली, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने परियोजना की गुणवत्ता एवं डिजाइन की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।


राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत भलुअनी में 80.14 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं डिसिमिनेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। भवन का निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिशत हो चुका है। भवन में माल अनलोड करने के लिए जिस स्थान पर अनलोडिंग प्लेटफार्म बनाया गया है, वहाँ ट्रक का पहुँचना संभव ही नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की प्रोजेक्ट की डिजाइन की स्वीकृति देने में संलग्न अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने का निर्देश दिया।


भवन में घटिया वर्कमैनशिप कई स्थानों पर प्रदर्शित हुई। बीम की चौड़ाई एक समान नहीं मिली। कई दरवाजे मानक के अनुसार नहीं मिले। दरवाजों में प्रयुक्त प्लाय और हैंडल की गुणवत्ता पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता मनोज पांडेय अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठन करने का निर्देश है। उन्होंने कहा कि परियोजना में लापरवाही बरतने वाले एवं खराब पर्यवेक्षण करने वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता राम अवध यादव सहायक अभियंता श्वेता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here