Deoria News: देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के संबंध में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन संबंधी कार्यो के ससमय/समयबद्ध निष्पादन के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है। नामित प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अपने आवंटित कार्यो के ससमय निष्पादन के लिए उत्तरदायी होगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक व्यवस्था हेतु जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती को प्रभारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक देवरिया कुलदीप सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है। इसी प्रकार मतदान कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी सीडीओ रवींद्र कुमार एवं सहायक प्रभारी अधिकारी हेतु बीएसए हरिशचन्द्र नाथ व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानंद यादव को नामित किया है। यातायात/ईधन प्रबंधन के लिए प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र कुमार सिंह तथा सहायक प्रभारी अधिकारी के लिए जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ल को नामित किया है। शांति व कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी हेतु एसडीएम बरहज गजेन्द्र कुमार, एसडीएम भाटपाररानी संजीव कुमार शुक्ला, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव शुक्ला, अपर उप जिलाधिकारी सलेमपुर महेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर पंचम लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी विनय कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सलेमपुर देव आनंद एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव को नामित किया गया है।
निर्वाचन नामावली एवं मतदेय स्थल/मतदेय स्थल निर्माण/पेयजल एवं सफाई/मतपेटिका प्रबंधन के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी तथा एसडीएम रुद्रपुर, एसडीएम सदर, एसडीएम भाटपाररानी, एसडीएम सलेमपुर व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय पंचस्थानि) अमरेश कुमार को प्रभारी सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। वीडियोग्राफी/सीसीटीवी/कैमरा प्रबंधन के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रभारी अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। टेन्ट फर्नीचर, बेरीकेटिंग, विद्युत एवं ध्वनि विस्तारक हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रभारी अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
निर्वाचन कन्ट्रोल रुम/निर्वाचन कार्य योजना/बुकलेट एवं मतदान आदि से संबंधित सूचनाओं का प्रेषण हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रभारी अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय एवं सीडीपीओ दयाराम को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। मतदान कार्मिकों का यात्रा भत्ता वितरण एवं बजट लेखा/निर्वाचन व्यय लेखा हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज को प्रभारी अधिकारी तथा राम निवास, मुख्य रोकडिया, कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी, देवरिया को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। लेखन सामग्री/प्रपत्रों की छपाई/मतपत्र प्रबंधन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार चौरसिया को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। शिकायत प्रबंधन एवं विधि प्रकोष्ठ हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रभारी अधिकारी एवं अपर उप जिलाधिकारी मंजूर अहमद अंसारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। मीडिया/कम्युनिकेशन प्रबंधन हेतु प्रभारी अधिकारी के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा सहायक प्रभारी अधिकारी हेतु जिला सूचना अधिकारी शान्तनु कुमार श्रीवास्तव को नामित किया गया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा/कोविड प्रबंधन के लिए प्रभारी अधिकारी हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेश झा तथा सहायक प्रभारी अधिकारी हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेन्द्र को नामित किया गया है। कार्मिक पहचान पत्र हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी तथा युवा कल्याण अधिकारी नितीश कुमार राय को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
*