भटनी क्षेत्र के रायबारी गांव निवासी एक महिला का शव नदी में मिलने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । महिला के पिता ने उसके पति, सास व दयादिन पर हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित दहेज प्रताड़ना आदि का केस दर्ज किया है।
सकरापार गांव निवासी वीरेन्द्र यादव की बेटी मीना की शादी रायबारी गांव निवासी नन्दू यादव के साथ हुई थी । महिला का पति पुणे में नौकरी करता है। पिता का आरोप है कि बुधवार की रात उसकी दयादिन, सास आदि ने
मिलकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को नदी में फेंक दिया।
हत्या के बाद पिता को उसके लापता होने की झूठी सूचना ससुरालियों ने दी। गुरुवार की सुबह नदी में लाश मिलने की सूचना पर पिता अवाक रह गए। पिता वीरेन्द्र की की तहरीर पर पति नन्दू, सास बच्ची देवी, दयादिन गिरिजा देवी सहित कुछ अज्ञात लोगों ने बेटी की हत्या कर शव फेंकने का मुकदमा दर्ज किया।