देवरिया टाइम्स
देवरिया पुलिस अधीक्षक ने जिले के क्राइम कंट्रोल के लिए सात थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। वही तीन प्रभारी निरीक्षकों को लाइन हाजिर किया है। एसपी संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को सात थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
एसपी ने सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिह को लार थाने का प्रभारी बनाया गया है। लार में तैनात नवीन चौधरी को सुरौली का थानेदार बनाया गया है। एचटीयू थाने के प्रभारी टीजे सिह को भाटपाररानी का थानेदार बनाया गया है। सलेमपुर कोतवाली के मझौली पुलिस चौकी के प्रभारी डां.— महेन्द्र को भटनी थाने का प्रभारी बनाया गया है। मईल थाने के थानेदार संदीप सिह को एकौना थाने का प्रभारी बनाया- गया है ।
एकौना के थानेदार गोपाल राजभर को म ईल का थानेदार बनाया गया है। एसपी के वाचक दिनेश मिश्रा को सदर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। भाटपार रानी में तैनात प्रभारी निरीक्षक प्रभु दयाल सिंह, सुरौली में तैनात इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिह व भटनी में तैनात थानेदार वीरेंद्र कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात उमेश कुमार बाजपेई को एचटीयू थाने का प्रभारी बनाया है।