1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद में समस्त पात्र कृषको को लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर एवं जनपद के प्रत्येक तहसील में शिविर / कैम्प आयोजित कर कृषकों का शत-प्रतिशत भूलेख का अंकन एवं बैंक खाते को आधार से लिंक किया जाने के साथ-साथ ई-केवाईसी कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।


जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त पात्र कृषकों के संतृप्तीकरण के उद्देश्य से समस्त तहसीलों एवं मुख्यालय स्तर पर कृषि विभाग में प्रत्येक कार्य दिवस में कैम्प आयोजित किया जायेगा। इस कैम्प में कृषि विभाग, राजस्व विभाग सहज जन सेवा केन्द्र कर्मी एवं पोस्टल पेमेन्ट बैंक के कर्मी की ड्यूटी तहसीलवार 23 जून तक लगाई गई है तथा निर्देशित किया गया है कि वे अपने आवंटित कैम्प स्थल पर समय से उपस्थित होकर किसानों का भूलेख अंकन, बैंक खाते का आधार लिकिंग अथवा ईकेवाईसी का कार्य करना सुनिश्चित करें।


कृषक द्वारा पात्र होते हुए भी पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया गया हो, कृषक द्वारा ओपेन सोर्स से आवेदन दिया गया हो, परन्तु उक्त को स्वीकृत न किया गया हो एवं आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चह रहा हो,आवेन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, परन्तु भूलेख के अद्यावधिक न हो पाने के कारण आगामी किस्ते प्राप्त न हो रही हों, पूर्व में स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात् भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो, कृषक द्वारा ईकेवाईसी नहीं कराया जा सका हो, योजना के लाभ से वंचित होने के कारण हो सकते है।


कैंप स्थल उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रा0स0सी0 उपेन्द्र गौतम, सलेमपुर तहसील सभागार में प्रा0स0सी0 सत्यनारायन, लेखपाल अतुल कुमार, सचिव संदीप शाही, पोस्ट पेमेंट बैंक मनीष कुमार, जनसेवा केंद्र अमित कुमार, रुद्रपुर तहसील सभागार में प्रा0स0बी0 सतीश मौर्या, लेखपाल अरविन्द, सचिव संदीप तिवारी, पोस्ट पेमेंट बैंक तेजप्रताप यादव, जन सेवा केंद्र शिवसागर, बरहज तहसील सभागार में प्रा0स0सी0राजीव कुमार, लेखपाल हीरालाल मधुकर, सचिव ओमकार सोनकर, पोस्ट पेमेंट बैंक सुनील कुमार शर्मा, जन सेवा केंद्र राजकुमार गौंड, भाटपार रानी तहसील सभागार में प्रा0स0सी0रामदुलारे, लेखपाल शशिप्रकाश, सचिव अखिलेश त्यागी, पोस्ट पेमेंट बैंक विनीत कुमार शर्मा, जनसेवा केंद्र नीरज, सदर तहसील सभागार में प्रा0स0सी0 संदीप सिंह, लेखपाल अरविन्द यादव, सचिव संजय सिंह, पोस्ट पेमेंट बैंक मुकेश की ड्यूटी लगाई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here