Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा में एक खण्ड विकास कार्यालय परिसर पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके क्रम में खण्ड विकास कार्यालय, भाटपाररानी में 28 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय, सलेमपुर में 4 मार्च को खण्ड विकास कार्यालय, बरहज में 14 मार्च को, खण्ड विकास कार्यालय, पथरदेवा, में 21 मार्च को, खण्ड विकास कार्यालय, रामपुर कारखाना, में 24 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन होगा। रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों / पदों के लिए आवेदन करने के लिए सेवायोजन पोर्टल / एन0सी0एस0पोर्टल पर आवेदन कर उल्लिखित तिथियों को प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।