Deoria News देवरिया टाइम।
उपनिदेशक कृषि विकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्शन) वर्ष 2022-23 हेतु आवेदन करने वाले समस्त आवेदक जमा किये गए अभिलेखों की मूल प्रति उप निदेशक कृषि के कार्यालय में दिनांक 27.02.2023 को समय 12:00 बजे तक स्वयं लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत किये गये छायाप्रति अभिलेखों का मिलान मूल प्रतियों से किया जा सकें। आवेदक द्वारा अपने अभिलेखों की मूलप्रति न उपलब्ध कराने की दशा में आवेदक का चयन सम्भव नही होगा, जिसके जिम्मेदार आवेदक स्वयं होंगे।