Deoria News:देवरिया टाइम्स। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, देवरिया के कार्यालय परिसर में नेत्र एंव स्वास्थ का परीक्षण सिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारियो के स्वास्था एंव नेत्र का परीक्षण कराया गया।
इस सिविर में अधीक्षण अभियन्ता (इं०जी०एस० वर्मा ), अधिशासी अभियन्ता प्रा०ख० (इं० आर0के0 सिंह), अधिशासी अभियन्ता नि०ख० (इं० मनोज कुमार पाण्डेय), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी देवरिया आदी उपस्थित रहें।