1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


DEORIA NEWS देवरिया टाइम्स।
सनबीम स्कूल देवरिया की पहचान अपनी पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के लिए विशेष रूप से है। स्कूल का सदैव यह प्रयास रहता है कि बच्चों की शैक्षिक उन्नति के साथ ही पाठ्य सहगामी क्रियाओं की मदद से उनका बहुमुखी विकास किया जाए ताकि वह जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा- कला-कौशल का परचम लहरा सकें।

इसी कड़ी में आज विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा कक्षा बारहवीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, साथ ही सत्र 2022-23 का अंतिम शिक्षक अभिभावक सम्मेलन और साथ ही शिक्षण सहायक-सामग्री और विभिन्न कक्षाओं के बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई|

प्रातः बेला में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने कक्षा अध्यापकों तथा विषय अध्यापकों द्वारा अपने बच्चों की उपलब्धियां जानी तथा अपने विचार व सुझाव भी प्रदान किए, साथ ही उनके द्वारा शिक्षण सहायक सामग्रियों और बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का निरीक्षण किया गया और यह देखा और जाना गया कि विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के लिए किस प्रकार नए-नए शिक्षण सहायक सामग्रियों और नई तकनीकों का प्रयोग कर शिक्षण को रोचक और मनोरंजक बनाकर बच्चों की समझ को आसान बनाता है। इसमें खेल-खेल में सीखना, करके सीखना, खोज विधि द्वारा सीखना, मारिया मांटेसरी विधि द्वारा सीखना आदि शामिल हैं।

माडल प्रदर्शनी में उन्होंने बच्चों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को देखा तथा बड़े आश्चर्य और उत्सुकता के साथ उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया तथा उनसे संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछा और बच्चों ने बड़े ही रोचक ढंग से उनको समझाया जिससे अभिभावक बड़े खुश हुए और विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। अटल टिंकरिंग लैब में बच्चों द्वारा 3D प्रिंटर द्वारा बनाई गई भगवान गणेश की प्रतिमा तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अंतर्गत बनाए गए एलेक्सा नामक रोबोट को देखकर सभी दर्शकों ने आश्चर्य व्यक्त किया। अगले चरण मैं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा, उपनिदेशिका नीतू मिश्रा तथा प्रधानाचार्य डॉ एम फ्रेडरिक ने संयुक्त रूप से तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कक्षा 11वीं के छात्र- छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें अनेक गीत व नृत्य के भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया गया। गीत प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं में दिव्या, वैष्णवी, प्रज्वल, अमन, उन्नति, अश्वनी, आदित्य आदि थे, तो नृत्य में तनिष्ठा, प्रतिष्ठा, अनुष्का, अर्पिता, रिया, खुशी, लता, संस्कृति, उन्नति आदि थीं। इसके बाद विदा हो रहे छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य महोदय और निदेशिका महोदया द्वारा विभिन्न प्रकार के सम्मानों से सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एम फ्रेडरिक ने कहा कि यदि श्री राम का वन गमन नहीं होता तो दुनिया के सामने राम का मर्यादा पुरुषोत्तम रूप नहीं होता। यह विदाई विदा हो रहे छात्र-छात्राओं को उनके कर्म क्षेत्र की तरफ ले जाएगी जिससे वे अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर अपना नाम रोशन करेंगे। विद्यालय की निदेशिका नीतू मिश्रा ने कहा कि विदाई का क्षण दुखद है, हम सभी आप लोगों को विदा करते समय दुखी हैं पर यह विदाई आपके लिए जरूरी है जिससे आपका अग्रिम जीवन उज्जवल होगा तथा आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश तथा समाज की सेवा कर सकेंगे। इसके बाद कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं के बीच से पियूष प्रताप यादव को मिस्टर फेयरवेल तथा सौम्या सिंह को मिस फेयरवेल चुना गया। साथ ही सौंदर्या भारती, रुद्रांश, सुजल, रिया, आदित्य भारती और शुचिता तिवारी को मोस्ट फेवरेट चुना गया। निदेशिका महोदया ने इन सब को शेशे पहना कर सम्मानित किया। इन सभी कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ समन्वयिका मधुमिता तिवारी तथा कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा लता, प्रिया, पूजा, संस्कृति, उन्नति और शगुन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, मिडिल कोऑर्डिनेटर रिंकी सिंह, एक्टिविटी इंचार्ज शैव्या सिंह, त्रिपुरेश पांडेय, विपुल मिश्रा, अभिषेक पांडेय, तारीक अली दिग्वेंद्र सिंह, दीपांकर आनंद, पुनीत त्रिपाठी, विंध्या गुप्ता, कल्याणी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here