1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
शनिवार को न्यू स्पीड इंस्टिट्यूट्स राघव नगर देवारिया में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शशांक मणि त्रिपाठी (IIT Delhi,MBA) तथा डा. मीनाक्षी राय (M.B.B.S , M.D (A.I.I.M.S) , F.M.F (Obs & Gynae) Savitri Hospital, Deoria ने दीप प्रज्ज्वलन करके के कार्यक्रम को शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों के साथ संवाद करके उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में संस्था के संचालक अमित मौर्य सौरभ शाही एवं एमडी. खान, सुरेश तिवारी, सुमित मौर्या एवं विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल दिव्य ज्योति सारस्वत पांडे प्रिंसिपल आरपीएस अनिल सिंह डायरेक्टर ब्लूमिंग रोज एकेडमी विजय पटेल प्रिंसिपल लगना देवी शैलेश सर, प्रिंसिपल पैरामाउंट आनंद सर, डायरेक्टर तेजस्विनी स्कूल अभिषेक तिवारी, डायरेक्टर डीएनए इंस्टीट्यूट अंकित कुशवाहा , प्रिंस कैरियर मुकेश श्रीवास्तव, डायरेक्टर दिशा इंस्टीट्यूट संतोष सर ,डायरेक्टर सर्वोत्तम क्लासेस नवीन सर ,जियाउल सर, प्रिंस सर ,रितेश सर, सूयश सर एवं कक्षा 11 के सभी सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथियों ने सभी को विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here