एलपीएम कालेज आफ फार्मेसी में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

0

भटनी(देवरिया)। स्थानीय विकास खंड के पुरनाछापर स्थित एलपीएम कालेज आफ फार्मेसी में बीफार्म चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन सतीशचन्द्र मिश्रा व प्राचार्य श्रीकृष्ण त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके पूर्व बीफार्म तृतीय व द्वितीय वर्ष के छात्राओं ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन सतीश चंद्र मिश्रा व प्राचार्य श्रीकृष्ण त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में जहां एक तरफ बीफार्म प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति वर्मा व मनीषा गुप्ता ने स्वागत गीत तो कुंदन कुशवाहा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। नीरज वर्मा ने एक समसामयिक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि छात्र छात्राओं से ही संस्थान होता है।

आपके साथ हमारा लगाव सदैव रहेगा। आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जहां भी जाएं वहां ऊंचाई पर रहे। अपने कार्य व्यवहार से दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने। पल को यादगार बनाने के लिए चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने चेयरमैन को आम का पौधा भेंट किया और कहा कि जैसे जैसे यह पौधा बढ़ेगा वैसे वैसे हमारी याद बढ़ती जाएगी और सदैव संस्थान के हृदय हम बने रहेंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने रैंप वाक कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।

चतुर्थ वर्ष के अमित पाण्डेय व हर्षिता पाण्डेय को क्रमशः मिस्टर व मिसेज पर्फेक्शनिस्ट चुना गया। बीफार्म प्रथम वर्ष से कुंदन कुशवाहा व प्रीति वर्मा को क्रमशः मिस्टर व मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में अंतिमा दूबे, रंजू यादव, अनुप्रिया मिश्रा, शिखा विश्वकर्मा, सुष्मा मिश्रा ने नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विवेक सिंह व टीम ने छात्र जीवन पर अभिनय प्रस्तुत किया। कुद़न, आयुष,हर्ष, शैलेश, दीपू ने हास्य नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रवक्ता कृष्ण चंद्र यादव, प्रमोद कुमार, बिक्की कुमार, पंकज यादव के साथ साथ सचिन मिश्रा, राज मिश्रा कौशिक, दीपक मिश्रा, पुनीत गोंड, शिवकुमार चौरसिया, जयगोविंद कुशवाहा, आदर्श यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल चौरसिया व दिव्यानी मल्लिक ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version