Deoria News देवरिया टाइम्स।
सनबीम स्कूल देवरिया में वार्षिक गृह परीक्षाओं के समापन के बाद छात्र-छात्राओं के मन से परीक्षाओं का तनाव दूर करने व उनके मनोरंजनार्थ दिनांक 10.0 3.23 से 14.03.23 तक पंच दिवसीय बासंतिक शिविर का आयोजन किया गया| समापन दिवस पर आज प्रतिभागियों के लिए विविध प्रकार के खेलों और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया,
जिनमें आर्ट मीनिंग,नान थर्मल कुकिंग एरोबिक्स, योग के साथ ही प्रेरणादाई फिल्में भी दिखाई गईं| खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल, खो- खो आदि के प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को इन खेलों की बारीकियां बताई गई तथा उन पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| नान थर्मल कुकिंग में बच्चों ने बिना आग के अनेक प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य एवं पेय पदार्थ बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया|
नाम थर्मल कुकिंग में अनामिका पांडेय एवं ममता ठाकुर के निर्देशन में लस्सी एवं मोनैको बाइट बनाने वाली टीम विजयी हुई|लस्सी में जसिथ त्रिपाठी एवं उनकी टीम तथा मोनैको बाइट में आकांक्षा मणि एवं उनकी टीम विजयी रही|नमिता अल्फ्रेड के निर्देशन में खो-खो प्रतियोगिता हुई जिसमें सनशाइन टीम वत्सला तिवारी के नेतृत्व में विजई घोषित हुई| क्रिकेट प्रशिक्षक नीरज बाजपेई के दिशा निर्देशन में सनबीम बी टीम विजयी रही जिसका नेतृत्व कुणाल उपाध्याय ने किया|
फुटबॉल प्रशिक्षक जलालुद्दीन के निर्देशन में चल रहे फुटबॉल मैच में डीएसके टीम विजय हुई जिसका नेतृत्व अर्थ पराशर ने किया|इन सभी विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा व प्रधानाचार्य डा एम फ्रेडरिक ने पुरस्कृत किया|कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को ऊर्जान्वित करने के लिए प्रतिदिन जलपान की व्यवस्था की गई थी जिसकी जिम्मेदारी विद्यालय की शिक्षिकाओं शिखा मिश्रा, अपूर्वा, अदिति, निकिता एवं अर्चना त्रिपाठी ने निभाई|प्रतिभागियों ने पंच दिवसीय बासंतिक शिविर में आयोजित खेलों की बारीकियों को जाना तथा रचनात्मक गतिविधियों में अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया और उनका खूब आनंद उठाया |