सीडीओ के निरीक्षण में मिली खमियां रोजगार सेवक की संविदा समाप्त करने के निर्देश

0

Deoria News देवरिया टाइम्स।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की एरिया ऑफिसर एप (Area Officer App) के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड द्वारा ग्राम पंचायत सिंहपुर मे चल रहे कार्य (GP SINGHPUR ME JAIRAM YADAV KE KHT SE DUDH NATH YADAV KE KHET TAK CHAKBAND KARYA 3155022107/LD/ 958486255824206731 ) का निरीक्षण कराया गया।


निरीक्षण के समय अतिरिक्त अधिकारी भलुअनी, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थिति थे। कार्यस्थल पर किसी भी जाबकार्ड धारक द्वारा कार्य करते हुए नही पाया गया। ग्राम रोजगार सेवक से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि आज कोई कार्य नही किया गया है। जिसका परीक्षण करने एवं नरेगा साफ्ट से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कार्य हेतु 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुल 03 मस्टररोल 4889, 4891 एवं 4891 निर्गत किया गया है। एवं आज पूर्वान्ह 09:23:17 09:24:16 एवं 09:25:48 पर एन0एम0एम0एस0 के माध्यम से उपस्थिति भी दर्ज की गयी है।

जिससे स्पष्ट होता है कि ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार द्वारा फर्जी रूप से उपस्थिति बनाकर धनराशि के भुगतान का प्रयास किया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी भलुअनी को निर्देश दिये गये कि उक्त कार्य पर आज की उपस्थिति को शून्य करते हुए श्रमिकों द्वारा किये गये कार्य के सापेक्ष ही नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करें एवं कार्य का अनुश्रवण नही किये जाने हेतु अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक की संविदा समाप्त कराने की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version