पॉजिटिव प्रचार पर करे फोकस,विपक्षी प्रोपेगेंडा का दे जवाब : जमाल सिद्दीकी

0



सलेमपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोकुल मैरेज हाल सलेमपुर में सलेमपुर लोकसभा के सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर के सम्मेलन का आयोजन भाजपा ने किया।सोशल मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने उपस्थित कार्यकर्ताओ से सोशल मीडिया पर सरकार की लोकप्रिय योजनाओं सहित विपक्षी प्रोपेगेंडा का सटीक जवाब देने को कहा ।

उन्होने सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को लोगों के साथ जुड़ने और उनसे संवाद करने के लिए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, रील जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के टिप्स दिये।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ से आउटरीच बढ़ाने पर भी जोर दिया।उन्होंने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को संबोधित करते हुए कहा मिशन-80 का लक्ष्य पाने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग करना होगा।उन्होंने कहा विपक्षी दलों द्वारा दिए गए पोस्ट पर जवाब देने और 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए हमें पॉजिटिव प्रचार पर फोकस करना है।


सोशल मीडिया सम्मेलन में ने भी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।
सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि सोशल मीडिया राजनीति का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।
लोकसभा चुनाव की गतिविधियां सोशल मीडिया से ही सेट होगी।
इस लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिट बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


उक्त कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर,जिला प्रभारी सुनील गुप्ता,जयनाथ कुशवाहा गुड्डन,रविन्दर कौशल,निर्मला गौतम,अभिषेक जायसवाल,अमित सिंह बबलू ,अमरेश सिंह बबलू,कन्हैया लाल जायसवाल आदि ने भी सम्बोधित किया।
सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संयोजक आरकेश दुबे ने सोशल मीडिया की उपयोगिता के विषय मे विस्तार से बताया
कार्यक्रम का संचालन तेजबहादुर पाल ने किया।
कार्यक्रम में अम्बिकेश पाण्डेय,अजय दूबे वत्स,रौनक गुप्ता,अजित राजभर,राजेश शर्मा,सोनू गुप्ता, धर्मेन्द्र कुशवाहा,अनुज दूबे,ऋतुराज,आनंद पीयूष,सुनील स्नेही,संजय दूबे, शमशुद्दीन अंसारी,सत्यप्रकाश सिंह,अशोक,दीपक श्रीवास्तव, उमाकान्त मिश्र सहित सोशल मीडिया व आईटीसेल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version