1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News :देवरिया टाइम्स।
ट्रक में छिपाकर ले जा रहे एक क्विंटल गांजा के साथ चार लोगें को गिरफ्तार किया गया है। भाटपार रानी थाने की पुलिस ने गांजा की बरामदगी शुक्रवार को लार-भाटपार रानी मार्ग पर चनुकी पुल के पास वाहनों की जांच के दौरान की। तीन आरोपित अमेठी और एक देवरिया का रहने वाला है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम नारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की सुबह छह बजे ट्रक में छिपाकर गांजा ले जाने की सूचना भाटपार रानी मार्ग पर चनुकी पुल के की मिली थी। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पास वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान लार की तरफ से आए ट्रक की तलाशी ली गई तो अलग अलग पैकेज में छिपा कर एक किवंटल गांजा मिला। पुलिस
ने चालक समेत ट्रक में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान के देवरिया शहर के राघवनगर निवासी सुखधाम तिवारी पुत्र स्व. लक्ष्मी ल नारायण तिवारी, अमेठी जिले के शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के जुगराजपुर निवासी अजीत मिश्र पुत्र प्रताप नारायण मिश्र, इसी थानाक्षेत्र के सीतापुर गांव निवासी महेश वर्मा पुत्र बृजलाल, भवानी प्रसाद पुरवा गांव निवासी राम मनोहर पुत्र रामदुलारे क के रूप में हुई। ट्रक सुखधाम तिवारी सि चला रहा था। आरोपितों के अनुसार के गांजा बिहार के सिवान से उत्तर प्रदेश के बस्ती ले जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here