देवरिया टाइम्स। बरहज विधानसभा में रामजानकी मार्ग भुमी बचाओ किसान संघर्ष समिति ने किसानों की भूमि बचाने बरहज देवरिया बाई पास पर बैठक कर साकेती प्रदर्शन किया इस दौरान किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि हम किसानों की लडाई आखिरी साश तक लडेंगे किसानों के पास खाने व रहने के लिए जमीन के शिवाय कुछ नहीं है और सरकार सर्किल रेट जो दे रही हैं उसमे किसानों का कुछ भला होने वाला नही है और किसान अपनी जमीन देकर भुखमरी के कागार पर आ जाएंगे समिति के उपाध्यक्ष किसान राजाराम ने कहा किसान के लिए सब कुछ उनकी जमीन हैं और किसान कभी अपनी भुमी कौडी के नहीं देगा और और अपनी जमीन बचाने के लिए अगर जान देना पडेगा तो हम लोग
तैयार है इस दौरान युवा नेता विजय रावत ने कहा कि जमीन एकवायर करने से पहले किसानों के साथ बैठक कर आपसी सहमति कर जमीन एकवायर करना चाहिए लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया जिससे आकोस उत्पन्न हो रहा है सरकार जो सरकिल रेट दे रही उससें किसान भुखमरी के कागार पर आ जाएंगे महामंत्री शमशेर असारी ,त्रिभुवन पान्डेय ने कहा की हमारी सरकार से मांग है कि हम किसानों की जमीन का सरकिल रेट सरकार वर्तमान रेट से चौगुना दे नहीं तो हम अपनी जमीन नहीं देगे इस दौरान मुख्य रूप से रामदास यादव, शिराजुदिन ,रामदयाल यादव, सुरेन्द्र गुरु जी, राम प्रवेश गुप्ता, टिल्लू काका,नवीन गुप्ता, कपिल देव यादव ,सचिता नन्द, विपीन सिह अनिल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, राजू श्रीवास्तव विकास यादव, राजेश पान्डेय, गोलू पान्डेय, त्रिभुवन पान्डेय इत्यादि लोग उपस्थित थे।