1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।

देवरहा बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर दयाल ग्रुप एवं फाउंडेशन एवं उनके प्रबंधक राजेश सिंह के द्वारा 8 जून से 14 जून तक देवरहा बाबा आश्रम पर भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक श्री श्यामसुंदर पराशर मुखारविंद से देवरहा बाबा के मचान से पूरे 8 दिन तक अभिभूत होंते रहेंगे। 14 जून कक भंडारे एवं प्रसाद वितरण से समाप्ति होगी।


प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि इस भव्य भागवत कथा का मक़सद समाज में बढ़ रही नकारात्मकता एवं हमारे युवाओं के भटकते कदमों को हमारी संस्कृति एवं उसकी शक्ति से परिचय करना भी है । उन्होंने ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा की नई पीढ़ी में धर्म और संस्कृति के बीज बोने का बीड़ा हम सब का है ।


कथा में प्रदेश के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं प्रतिष्ठित समाज सेवियों की उपस्थिति दर्ज होने की जानकारी दी । उन्होंने देश विदेश में प्रसिद्ध एवं भारत के गौरव कवि श्री कुमार विश्वास ने भी 14 जून को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की पुष्टि की है ।
अपने जीवन की पृष्ठ भूमि एवं सफलता का श्रेय उन्होंने देवरहा बाबा एवं अपने ग्राम देवसिया की मिट्टी को दिया एवं 3 मुख्य विषय – स्वास्थ्य, नशाख़ोरी, एवं पलायन पे अपनी चिंता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसपे कार्यरत रहने का आश्वासन दिया ।


स्वास्थ्य से जुड़ी ग्राम वासियों की समस्या का निस्तारण उन्होंने अगले माह से होने वाले मुफ़्त मेडिकल कैम्प द्वारा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जानकारी दी की इस कैम्प में तत्काल ब्लड टेस्ट एवं दवाइयों कि सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह कैम्प राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन एवं चंदन हॉस्पिटल की साझेदारी में संचालित होगा ।
इस मौक़े पे साथ रहे राजेश सिंह श्रीनेत पूर्व प्रधान सांडा भी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here