पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा का हुआ भव्य स्वागत

0

देवरिया टाइम्स। गुरुवार को पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगर पंचायत रुद्रपुर के शिवाला वार्ड के नवनिर्वाचित सभासद व भाजपा नेता मुकेश विश्वकर्मा का माला पहना कर स्वागत किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि राजनीति में विश्वकर्मा समाज अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विश्वकर्मा समाज को सम्मान देने का कार्य किया है। आवश्यकता है बस इमानदारी पूर्वक कार्य करने का।

उन्होंने कहा कि अपने समाज के विकास के साथ-साथ हमें अन्य समाज के लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए और उन्हें साथ लेकर चलना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर के संरक्षक कपिल देव विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है। प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा ने कहा कि प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर समिति विश्वकर्मा जन जागरण कार्यक्रम के तहत समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। सभासद मुकेश विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज द्वारा दिए गए सम्मान का मैं आभारी हूँ। समाज और जनता के हित में जो भी कार्य होगा मैं निरंतर करता रहूंगा रहूंगा। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रभुनाथ विश्वकर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य माया विश्वकर्मा, सभासद मुकेश विश्वकर्मा, जोधन विश्वकर्मा का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा, महामंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, रुद्रदेव विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, अभय शर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, उप प्रबंधक राजकुमार वर्मा, राधे कृष्ण वर्मा, राहुल विश्वकर्मा, मोहनलाल विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, नितेश विश्वकर्मा, परमेश्वर विश्वकर्मा आदि विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधन विश्वकर्मा तथा संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version