1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स

सनबीम स्कूल देवरिया सफलता के पथ पर अग्रसर रहते हुए नित नए-नए कृतिमान स्थापित करता रहा है। विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा एवं उपनिदेशिका नीतू मिश्रा का सदैव यह प्रयास रहता है कि छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए नित नए-नए नवाचारों द्वारा शिक्षण स्तर को बहुआयामी बनाकर उनके सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाया जाए जिससे वह सीखने में रुचि लें और नए-नए कौशलों को सरलता और शीघ्रता से सीख सकें।

इन्हीं प्रयासों के लिए उन्हें अनेक सम्मान प्राप्त होते रहे हैं।इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने,रचनात्मकता को बढ़ावा देने,शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर चिंतन एवं सीखने के प्रति छात्रों में नई ललक पैदा करने जैसे विशिष्ट कार्यों के लिए दिनांक 20 अप्रैल 2024 को लीला एंबिएंस गुरुग्राम में विद्यालय के निदेशक श्री अवनीश मिश्रा को जीएसएलसी एजुकेशन अवार्ड -2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्होंने प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार एवं पूर्व सीनियर एंबेसडर डॉ दीपक बोहरा के हाथों प्राप्त किया।


इसी क्रम में विद्यालय की उपनिदेशिका नीतू मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने, नवाचारों के प्रयोग और शिक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता,नवीन दृष्टिकोण,जीवन कौशलों के निर्माण हेतु नवीन प्रयास करने के लिए 21 अप्रैल 2024 को सेंट्रम गोल्फ सिटी लखनऊ में पीके अपडेश मीडिया द्वारा स्वामी विवेकानंद नेशनल डायरेक्टर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्होंने अनेक गणमान्य शिक्षाविदों एवं अतिथियों की उपस्थिति में ग्रहण किया। निदेशक महोदय एवं उपनिदेशिका महोदया ने इन उपलब्धियों का श्रेय विद्यालय परिवार के सदस्यों की कड़ी मेहनत एवं उनकी लगन को देते हुए कहा कि सबके सम्मिलित प्रयासों से ही हम इन उपलब्धियों को प्राप्त कर सके हैं। प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here