1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
सोमवार को राष्ट्रीय दिव्यांग सहायता समिति द्वारा जिलाध्यक्ष सच्चिदा नंद वर्मा के तत्वावधान में जिले के दिव्यांग बंधुओं की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।


सच्चिदानंद वर्मा ने बताया कि दिव्यांग बंधु कमेटी में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ये आदेश दिया गया था कि सभी सरकारी विभागों कार्यालयों व थानों पे दिव्यांग चार्टर के माध्यम से दिव्यांग अधिनियम 2016 का बोर्ड लगाया जाएगा लेकिन ये महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक ऐसा नही हो पाया है।

दिव्यांगजन उत्पीड़न रोकने में यह कदम कारगर साबित हो सकता है। प्रमुख मांगो में कहा गया कि दिव्यांगजनो का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह किया जाए। मुख्य मंत्री दिव्यांग आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को आवास देने की बात कही गयी थी लेकिन कुछ ग्राम प्रधानों के ढुलमुल रवैये के कारण कुछ पात्र दिव्यांगजन इससे वंचित हो गए उनको पुनः चिन्हित किया जाए।


ऐसे दिव्यांग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनके इलाज में अत्यधिक धन व्यय हो रहा है उनका अंत्योदय कार्ड बनाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए ताकि उनका इलाज हो सके। दिव्यांगजन को मिलने वाला दुकान निर्माण और दुकान संचालन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 10000 से बढ़ाकर 50000 की जाए और आवेदन के 2 महीने के अंदर भुगतान कर दिया जाए।


दिव्यांग विवाह अनुदान राशि भी 45 दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाए जो आवेदन के 1 वर्ष बाद तक नही मिल पा रही है।
मूक बधिर एवं नेत्र दिव्यांगता से पीड़ित दिव्यांगजनो का प्रमाणपत्र जिले पर ही बनाये जाने की व्यवस्था की जाए वर्तमान में जांच के लिए दिव्यांगजन गोरखपुर का चक्कर लगाते हैं।


दिव्यांगजन के लिए रोजगार मुहैया कराया जाए जिसके लिए विशेष रोजगार कार्यालय खोला जाए, उनकी शारीरिक गतिविधि को देखते हुए रोजगार मिल सके।
पंचायती राज चुनाव एवं स्थायी निकाय चुनाव में दिव्यांगजनो को राजस्थान सरकार की भांति आरक्षण दिया जाए। दिव्यांग रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत दिव्यांगों के लिए सरकार रोजगार सृजित करें। भूमिहीन दिव्यांगों को 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराया जाए।


जहां मुख्य रुप से जिला सचिव रोशन शर्मा के साथ बृजेश यादव, चन्द्रकान्त मिश्र, संजीव कुमार, रामप्रीत, सनी शर्मा, हरेंद्र शर्मा, प्रमेश गुप्ता, राजेश मद्देशिया, संजय यादव सलालुदीन, चंद्रशेखर राजभर, मोहसिन खान, बैजनाथ, अंगद, ममता यादव, ज्ञानेंद्र एवं सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here