1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


सलेमपुर/पैकौली
बोलेरो से चचेरी बहन की विदाई कराने जा रहे एक ही गांव के पांच लोगों की गाड़ी अचानक दीवार से टकरा कर पलट गई। बोलेरो चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे सीअचसी सलेमपुर से जिला अस्पताल भेजा गया जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।

सुरौली थाना क्षेत्र के बैदा बांसपार निवासी दीपचन्द यादव की लड़की पूजा की शादी सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में हुआ है। रविवार को बैदा बांसपार से दीपचन्द के भाई सन्त यादव के पुत्र सुनील यादव (35)अपनी बोलेरो से बहन पूजा की विदाई के लिए करीब तीन बजे घर से निकले। सुनील के साथ दीपचन्द के पुत्र आकाश (18), पट्टीदारी के ही शिवशंकर यादव (25) पुत्र लालमन, विकास यादव (20) पुत्र दिनेश यादव व गांव के ही रंगलाल (20)पुत्र रामबेलास यादव भी साथ में जा रहे थे।

बोलेरो देवरिया सलेमपुर मार्ग से चार किमी पहले रामपुर मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से भिड़ गई। टक्कर इतना जोरदार था कि दीवार से भिड़ कर बोलेरो पलट गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आस पास को लोग मौके पर दौड़ पडे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची पुलिस सभी को आनन-फानन में सीएचसी सलेमपुर भेजी जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। बाकी चोरों की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसमें से दो की स्थिति गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में मचा कोहराम

जैसे ही घटना की सूचना बैदा बांसपार गांव में पंहुची तो कोहराम मच गया। गांव के लोग एक दूसरे से घायलों और मौत की जानकारी को लिए परेशान हो गए। गांव और क्षेत्र के पुरूष और युवा जिला अस्पताल के लिए दौड़ पड़े। कुछ लोग घटना स्थल पर जाने के लिए निकल गए। सुनील की मौत पर उसके घर की महिलएं चीख चीख कर रोने लगीं। घर में मौजूद छोटे व बड़े सब चीख पुकार रहे थे। सुनील पानी वाले जहाज पर काम करते थे। एक माह पूर्व घर आए थे। सुलीन तीन भाई थे। सुनील के पुत्र मंतोष व द्वियांश है। पत्नी रीता व मां कौशल्या बार-बार बेहोश हो जा रही थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here