देवरिया टाइम्स। बिहार में पत्नी को ज्वाइन कराने जा रहे युवक की बाइक को तेज रफ्तार के ट्रक ने रौद दिया। जिससे घायल युवक की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि घटना में गम्भीर रूप से घायल पत्नी का इलाज चल रहा है। घटना सूचना मिलने पर घर में आई खुशी पल भर में मातम में बदल गई। परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक,तरकुलवा थानाक्षेत्र के कैथवलिया गांव के रहने वाले उपेंद्र मिश्र (42) पुत्र श्रीकांत मिश्र क्षेत्र के शामपुर चौराहे पर दवा की दुकान चलाते थे। पत्नी सीमा मिश्रा ( 35 ) गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थीं। इस बीच पत्नी सीमा ने बिहार शिक्षक के लिए आवेदन किया था, जिसमें उनका चयन हो गया। उनकी पोस्टिंग प्राथमिक विद्यालय बेतिया में हुई है।
उपेंद्र मिश्र पत्नी की ज्वाइनिंग के लिए रविवार को घर से बाइक से उन्हें लेकर बेतिया जा रहे थे, जहां सोमवार को सुबह प्राथमिक विद्यालय बेतिया मेंनौकरी ज्वाइन करतीं। पति-पत्नी बाइक से कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र के बाणी पुल के पास पहुंचे थे, कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार की ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से पडरौना रवींद्र नगर धूस जिला अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उपेंद्र को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी सीमा का इलाज रवींद्र नगर धूस जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक के बेटे आदित्य (8) व उदय (12) सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जहा इस हादसे से ग्रामीणों में भी शोक छाया हुआ है, वही हर कोई इसे लेकर अफसोस जता रहा है।