उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत-सीडीओ

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद में कृषकों को उचित दर पर समय से यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु रबी सीजन में जनपद में माह दिसम्बर में सहकारिता विभाग को 8032 मै0 टन यूरिया वितरण का लक्ष्य मिला हुआ है। जनपद में 6910.785 मै० टन प्रीपोजिशनिंग यूरिया स्टॉक उपलब्ध था, जिसका वितरण 02 दिसम्बर से किया जा रहा है। जनपद को दिसम्बर माह में यूरिया की एक रैक प्राप्त हुई थी जिसमें से सहकारिता विभाग को

1600.000 मै0 टन यूरिया वितरण हेतु प्राप्त हुआ। एक सप्ताह के भीतर यूरिया की एक और रैंक जनपद को प्राप्त होने वाली है। इस प्रकार जनपद में सहकारिता विभाग को माह दिसम्बर में आवंटित यूरिया वितरण के लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है जिसको कृषकों की आवश्यकतानुसार समितियों को भेजा जा रहा है। पी० सी०एफ० द्वारा माह दिसम्बर में समितियों / विक्री केन्द्रों पर 4845.785 मै० टन यूरिया का प्रेषण अब तक किया जा चुका है। रबी अभियान 2022-23 में सहकारी समितियों घांटी – 88.470 मै० टन, बंकुल 49.950 मं० टन, भैसही खास – 27.990 मै० टन, भटवा तिवारी 40.500 मै० टन, टीकमपार 18 मै० टन, बहियारी बघेल 40.500 मै० टन, नोनार पाण्डेय – 63.990 मै० टन यूरिया एवं जिगनी 32.985 मैo टन के साथ साथ क्षेत्र की अन्य समितियों को भी उनकी मांग के अनुसार यूरिया उपलब्ध करायी करायी गयी है। इसी प्रकार विकास खण्ड भागलपुर में 7 समितियों अंडिला 85.500 मै० टन, सतराव 33.930 मै० टन, भागलपुर 22.500 मैo टन, धर्मेर कुंडावलहरि 36.000 मै० टन, बगहा 37.980 मै० टन, तेलिया कला 40.500 मैo टन एवं मठिया इन्दौली 46.485 मै० टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है।


इसके अलावा विकास खण्ड में क्रय विक्रय भागलपुर एवं आई० एफ० एफ० डी० सी० के माध्यम से भी उर्वरक का वितरण किया जा रहा है। अभी पी० सी० एफ0 बफर में प्रीपोजिशनिंग यूरिया स्टॉक 3665 मैo टन अवशेष है जिसे मांग के अनुसार प्रेषण किया जा रहा है। वर्तमान समय में जनपद के निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर 5825 मैo टन यूरिया उपलब्ध है। जनपद के किसान भाइयों से अपील है कि वे अपने निकटतम उर्वरक विक्री केन्द्रों पर आधार कार्ड लेकर जाएं और पी० ओ० एस० मशीन से ही उर्वरकों का क्रय करें, साथ ही पी० ओ० एस० मशीन से प्राप्त कैश रसीद के अनुसार ही उर्वरकों के मूल्य का भुगतान करें। यूरिया के 45 किग्रा की प्रति बोरी का मूल्य रू 266.50 है। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा पी० ओ० एम० मशीन से बिक्री नहीं की जा रही है अथवा अधिक दर पर विक्री की जा रही है या उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम के मो० नं० 9161593049 एवं 7007087768 पर दर्ज करा सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version