Deoria News: देवरिया टाइम्स।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई देवरिया के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी से मिला और ठंड एवं कोहरे के दृष्टिगत विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन की मांग किया।
संगठन के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि विगत कुछ दिनों से जनपद में ठंड एवं कोहरे में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे बच्चों एवं शिक्षकों का समय से विद्यालय पहुंचने में असुविधा हो रहा है उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में अधिक घना कोहरा छाया रहा है। आने आने जाने वाले संपर्क मार्गों पर दृश्यता काफी कम हो जा रही है । परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे गरीब परिवार से होते हैं ।
ठंड बढ़ने से ये नौनिहाल कक्षाओं में सुबह ठिठुरते रहते हैं ।सुबह की ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की भी संभावना है । इसके अलावा जो विद्यालय सड़क के किनारे हैं सुबह के कोहरे के कारण वहां जाने वाले बच्चों के साथ दुर्घटना की भी आशंका है। अभी 2 दिन पहले बरहज में एक स्कूली छात्रा कोहरे के कारण ही स्कूल जाते समय दुर्घटना की शिकार हो चुकी है । मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में ठंड और कोहरा और अधिक बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है ।प्रदेश के अनेक जिलों में इस प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत विद्यालय संचालन के समय में वहां के जिलाधिकारी द्वारा परिवर्तन किया जा चुका है। देऔवरिया में भी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन कर उसे प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक करने की मांग करता है।
प्रतिनिधिमंडल में विवेक मिश्र ,अशोक तिवारी, प्रमोद कुशवाहा, प्रशांत जायसवाल, आशुतोष नाथ तिवारी, शशांक मिश्र, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञानेश यादव, सत्यप्रकाश शर्मा, राम बहादुर सिंह, वृजेश द्विवेदी, शशिभूषण चौबे, अनुज पाण्डेय, वागीश मित्र ,रजनीकांत त्रिपाठी, अभिषेक जायसवाल, सुनील यादव उपस्थित रहे।