Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ कर मजबूत करने के उद्देश्य से गठित डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी ( डी० सी० डी० सी०) की बैठक विकास भवन स्थित गाँधी सभागार में की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निष्क्रिय हो चुकी सोसायटी को पुनः सक्रिय करने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देकर समाज में बड़े पैमाने पर बदलाव लाया जा सकता है।
बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारी समिति गठित करने एवं गठित सहकारी समितियों के माध्यम से डेयरी, कृषि, मत्स्य, पशुधन विभाग आदि को जोड़ते हुए कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सहकारिता मंत्रालय की योजना एवं नीतियों से सभी को लाभान्वित करनें के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय डेटाबेस को नियमित किये जाने का निर्देश दिया । जनपद में कुल 183बी-पैक्स, 32 मत्स्य सहकारी समितियां एवं 120 दुग्ध सहकारी समितियां पंजीकृत हैं जिसका डेटाबेस की ऑनलाइन फीडिंग की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय दुग्ध उत्पादन समिति की तर्ज पर जनपद स्तरीय समिति का गठन भी अतिशीघ्र किया जाए। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा नई प्राथमिक सहकारी समितियों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं पैक्स या प्राथमिक डेयरी, मत्स्य सहकारी समितियों के स्तर पर उनकी व्यवहार्यता में सुधार करने, जीवंत एवं आर्थिक रूप से सशक्त करनें के लिये केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का सामंजस्य सुनिश्चित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया । योजनाओं का जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिये सभी हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने का निर्णय लिया गया ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके ।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि समितियों की आर्थिकता में वृद्धि हेतु कम्प्यूटराइजेशन का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा तथा 04 समितियों में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है जिसमें क्रमशः बी- पैक्स लिo बरारी, गौरा, पिपरा चन्द्रभान एवं अहिरौली बघेल हैं । इनसे स्थानीय कृषकों को अपेक्षित सुविधा शासकीय दर पर प्राप्त हो सकेगी। इसके अतिरिक्त प्राथमिक समितियों को सुदृढ़ किये जाने हेतु समन्वय बनाकर जनपद स्तर पर संघों के गठन हेतु डेयरी व मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, जिला मत्स्य विकास अधिकारी नन्द किशोर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।