Deoria News देवरिया टाइम्स। शुक्रवार को सनबीम स्कूल देवरिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा| स्कूल ने क्रिकेट खेल में रुचि लेने वाले बच्चों के लिए प्रशिक्षण व खेल की बारीकियों को सिखाने हेतु सनबीम स्टार क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास तिवारी {जिला युवा कल्याण अधिकारी,नेहरू युवा केंद्र देवरिया},हिना खातून (कप्तान अंडर 17 वी इंडियन फुटबॉल टीम), जयकुमार राव (प्रशिक्षक रविंद्र शाही स्टेडियम देवरिया),अवनीश मिश्रा (निदेशक सनबीम स्कूल देवरिया),नीतू मिश्रा (उपनिदेशिका सनबीम स्कूल देवरिया),अरविंद शुक्ला (प्रधानाचार्य सनबीम स्कूल देवरिया) एवं विशिष्ट अतिथि श्रेयांश शर्मा (खिलाड़ी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं भूतपूर्व छात्र सनबीम स्कूल देवरिया की गरिमामई उपस्थिति में किया गया|
इस अवसर पर एकेडमी के प्रशिक्षक नीरज बाजपेई की देखरेख में दर्जनों राज्य स्तरीय, क्षेत्रीय एवं स्कूली नेशनल खिलाड़ियों जिनमें अयान चौधरी,जय सिंह यादव, अनुराग यादव, प्रियंका चौहान, सर्वेश राजभर, इंजमाम खान, शिवम तिवारी,ऋषभ यादव के साथ विद्यालय के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया गया| क्रिकेट प्रशिक्षक नीरज बाजपेई को प्रशिक्षण का 10 वर्षों का अनुभव है| इन्होंने राज्य स्तर पर अंडर 16 एवं अंडर 14, ऑल इंडिया लेवल तथा तथा मंडल स्तर पर अनेक बार प्रतिभाग किया है| साथ ही अंडर-19 ऑल इंडिया सुखदेव नारायण क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया है तथा स्पीड बेस फाउंडेशन से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है और वर्तमान में देवरिया क्रिकेट क्लब भुजौली देवरिया में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं| मुख्य अतिथि विकास तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि सनबीम स्कूल देवरिया अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहता है और उसका यह प्रयास फलीभूत होता हुआ भी दिखता है |श्रेयांश शर्मा जैसे अनेक छात्र- छात्रा इसके प्रमाण हैं|
इसी क्रम
में विद्यालय में दिनांक 12. 05 .2023 से चल रहे अष्ट दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतिम दिन बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल, क्रिकेट, खो खो,टग आफ वार आदि शामिल थे| सनबीम स्कूल देवरिया द्वारा यह कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तथा शिक्षा के प्रति उनमें रुचि बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है लर्न विद फन के द्वारा बच्चों में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त आकर्षक कौशलों को विकसित करने के लिए अनेक गतिविधियों जैसे आर्ट एंड क्राफ्ट, नॉन थर्मल कुकिंग, नृत्य,संगीत, गायन,वादन,साइंस मॉडल मेकिंग,रेन डांस, पाट मेकिंग,पेंटिंग, क्रिएटिव ओलंपियाड आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया और अपने अंदर अनेक कौशलों को विकसित किया|बच्चों के हेल्थ फिटनेस को ध्यान में रखकर प्रतिदिन योग और मेडिटेशन की ट्रेनिंग भी दी गई |बच्चों में नैतिक मूल्यों और मैनर्स एवं एटिकेट्स के विकास के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं|कैंप के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने कहा कि बाल्यकाल संपूर्ण मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण एवं खूबसूरत काल है,जिसकी स्मृतियां जीवन पर्यंत उत्साहित एवं आनंदित करती हैं| इसी उम्र में बच्चों को सही ढांचे में ढाला जा सकता है|उन्हें सही दिशा निर्देश देकर भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है| शिक्षक ही वह शिल्पकार है जो गीली मिट्टी रूपी अपने छात्र-छात्राओं को सही आकार दे सकता है| उन्होंने बच्चों को ग्रीष्मावकाश के समय को सही ढंग से व्यतीत करने और ऊर्जावान बने रहने की प्रेरणा दी और कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं के बिना शिक्षण अधूरा रहता है, जिसकी पूर्ति इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से ही होती है|अंत में उन्होंने इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय निकालकर उपस्थित हुए सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा कैंप में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं तथा इसमें सहयोग करने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और सहकर्मियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया| इसी के साथ कैंप का समापन हुआ|