Deoria News देवरिया टाइम्स।
नेशनल पब्लिक स्कूल ब्रांच सोन्दा देवरिया और ब्रांच चांदपार भटनी पर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भटनी ब्रांच पर दिनांक 20 भी से 24 मई तक तथा मेन ब्रांच सोन्दा पर दिनांक 23 मई से 26 मई तक आयोजित होगा जिसमें बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने में मददगार होगा।

समर कैंप में विभिन्न प्रकार के मजेदार खेल जिसमें ज़ुम्बा+ डांस, ट्री प्लांटेशन,पार्टी थियेटर रंग के साथ मज़ा (टाई और डाई) कला और शिल्प मिट्टी के बर्तनों वाटर प्ले + रेन डांस,घुड़सवारी बिना आग के खाना बनाना,योग व ध्यान, कठपुतली शो विज्ञान के साथ मज़ा,संचार,कंप्यूटर बेसिक कोर्स ।

साहसिक कार्य के अन्तर्गत
जिग जैग बैलेंस गेम,रस्सी की सीढ़ी चढ़ना,टायर की सीढ़ी,कमांडो ट्रेनिंग,हिलते हुए पुल चलना,मंकी हैंग,आकाश सीढ़ी,एयर गन शूटिंग,बाधाओं के साथ मजेदार खेल,क्षैतिज सीढ़ी क्रॉसिंग,रस्सी पर संतुलन बनाना,बाँस की सीढ़ी पर चढ़ना आदि गतिविधियों का प्रदर्शन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मृदुला सिंह बघेल और भटनी ब्रांच की क्वाडिनेटर खुशबू जायसवाल ने संयुक्त रूप से दिया।