Home इंटरनेशनल IND VS NZ : कोहली के कमाल और शमी के सात विकेट से भारत पहुंचा वर्ड कप के अंतिम द्वार

IND VS NZ : कोहली के कमाल और शमी के सात विकेट से भारत पहुंचा वर्ड कप के अंतिम द्वार

0
IND VS NZ : कोहली के कमाल और शमी के सात विकेट से भारत पहुंचा वर्ड कप के अंतिम द्वार

Deoria Times: इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार लोगो पर चढ़ कर बोल रहा है। बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफइनल मुकाबले में मो शमी की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज कही भी नहीं टिक पाए।मो शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किये और कीवी टीम की कमर तोड़ दी। न्यूजीलैंड की तरफ से केवल मिचेल ने अच्छी बैटिंग की और शानदार शतक (134 रन )लगाया। कप्तान केन विलियम्सन ने भी मिचेल का अच्छा साथ दिया। एक समय तो लग रहा था।केन विलियम्सन और मिचेल मैच भारत के हाथ से निकाल ले जाएंगे।इसके पहले भारत में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए कीवी टीम को 398 रन का लक्ष्य दिया था।

जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version