Deoria News देवरिया टाइम्स।
को जनपद देवरिया के स्व0 रविन्द्र शाही स्टेडियम में 71 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा गोरखपुर जोन के जनपद गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, बलरामपुर से आयी पुरूष व महिला पुलिस फुटबाल टीम के खिलाड़ियों एवं कोच से उनका परिचय प्राप्त करते हुए फुटबाल को किक मारकर उद्घाटन मैच का शुभारम्भ किया गया। जो जनपद बलरामपुर व सिद्धार्थनगर पुलिस टीम के मध्य खेला गया जिसमें बलरामपुर पुलिस टीम 2-0 से विजयी रही। इसी क्रम में जनपद महराजगंज व गोण्डा पुलिस टीम के मध्य खेले गये मैच में महराजगंज पुलिस टीम 3-0 से विजयी रही।
जनपद बहराइच व श्रावस्ती के मध्य खेले गये मैच में जनपद श्रावस्ती 4-0 से विजयी रही। इसी प्रकार महिला पुलिस टीम जनपद बस्ती व कुशीनगर के मध्य खेले गये मैच में जनपद बस्ती 2-0 से विजयी रही। महिला पुलिस टीम जनपद बहराइच व सिद्धार्थनगर के मध्य खेले गये मैच में जनपद बहराइच 1-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता का समापन दिनांक 04.03.2023 को होना है। अगले दिवस मैच प्रातः 7ः30 बजे एवं सायं 15ः30 बजे से प्रारम्भ होंगे।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्री जिलाजीत, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय राज सिंह आदि उपस्थित रहे।