देवरिया टाइम्स। एक तरफ जहा लोग विद्युत विभाग की कार्यशैली पर उंगली उठाने में गुरेज नही करते तो वही ऐस लोगो सलेमपुर के विद्युत विभाग के जेई की तत्परता को जानने के बाद सोचने पर मजबूर कर दिया है। विगत दो दिनों से सलेमपुर के ग्राम बलुआपार में ओवरलोड से विद्युत ट्रांसफर के जल जाने से लोगो को इस चिलचिलाती व भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जब इस बात की जानकारी सलेमपुर विद्युत विभाग के जे.ई. रामाशीष सिंह हुई तो उन्होंने स्वयं मौके पर पहुचकर ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कराते हुये विद्युत आपूर्ति चालू कराए।जब इस बारे में जेई रामाशीष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगो की परेशानियों को समझना हर सम्बंधित विभाग के कर्मचारी का कर्तव्य होता है। और इस भीषण गर्मी में हमारे विभाग की यह कोशिश रहती है कि विद्युत के चलते किसी को दिक्कत न हो । इसके लिए हमारे विभाग उच्चाधिकारी से लेकर हर एक कर्मचारी हर मुमकिन कोशिश में लगा हुआ है।
उन्होंने बताया कि जब ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड पड़ता है तो जल जाता है। घर के लोड के हिसाब से विद्युत कनेक्शन का लोड भी बढ़वा लेना ठीक होता है। जिससे कि ऐसे समस्या नही आती।उन्होंने कहा कि जब विद्युत सम्बंधित कोई समस्या आये तो इसकी सूचना आप विभाग को दे। क्यो कि कभी कभी ऐसा होता है कि विद्युत में समस्या हो पर देर हमे सूचना मिलने के चलते लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वही बलुआपार के लोग भीषण गर्मी में विद्युत व्यवस्था बहाल होने पर राहत की सांस लेते हुए जे.ई. रामाशीष और उनकी टीम का तारीफ करते नही थक रहे थे।