1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन औषधि दिवस दिनांक 7 मार्च, 23 को मनाया जाएगा. इस अवसर पर 1 मार्च 23 से 7 मार्च 23 तक विभिन्न तरीके के जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एक जन जागरूकता रैली प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, जलकल रोड देवरिया से न्यू कॉलोनी- गुरुद्वारा-

खरजरवा रोड – साकेत नगर- रोडवेज – कचहरी चौराहा- स्टेट बैंक रोड- हनुमान मंदिर- रामलीला मैदान होते हुए कोऑपरेटिव चौराहा – नगर पालिका रोड – मालवीय रोड होते हुए जन औषधि केंद्र, जिला अधिकारी आवास के पीछे राघव नगर देवरिया तक निकाली गई.. इस रैली का शुभारंभ श्रीमती अलका सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तथा अरुण कुमार सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया.

इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीवी शाही, पर्यावरण प्रहरी लवली राय, जनप्रतिनिधि राजकुमार उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे. रैली का संचालन सौरभ मणि त्रिपाठी एवं रामेंद्र गुप्ता अभियंता द्वारा किया गया. अमरेंद्र साही, उज्जवल पांडे, अजीत यादव, राजन सिंह उज्जैर खान, चंदन मिश्रा, आनंद सिंह, अनुराग जायसवाल द्वारा रास्ते में प्रत्येक जनता को माननीय प्रधानमंत्री, श्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही है, जन औषधि पर योजना की आवश्यकता, इनकी गुणवत्ता उपलब्धता के विषय में जागरूक किया गया. केंद्र संचालक प्रसन्न श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती अलका सिंह एवं अरुण कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि राजकुमार उपाध्याय, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीवी शाही, पर्यावरण प्रहरी लवली राय, रैली के संचालक, उपस्थित मीडिया कर्मी, तथा जन औषधि सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया. प्रसन्न श्रीवास्तव ने कहा कि इस रैली की सफलता में हमारे एसडीएम सदर, नगर कोतवाल तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here