Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल ने जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि पी०एम०गति शक्ति योजना अन्तर्गत जनपद के सभी फुटकर उर्वरक एवं बीज प्रतिष्ठानो का जियो टैगिंग किया जा रहा है। जिसके लिए कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों / अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जिनके द्वारा मोबाइल फोन में इस्टाल एप के माध्यम से सभी उर्वरक एवं बीज की दुकानो का जियो टैगिंग किया जा रहा है।
जियो टैगिंग की प्रगति की समीक्षा में यह प्रकाश में आया कि उर्वरक एवं बीज की अधिकतर दुकाने बन्द पायी जा रही है, जिसके कारण उन प्रतिष्ठानो का जियो टैगिग नहीं हो पा रहा है। उक्त योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में सम्मिलित है जिसकी समीक्षा शासन स्तर से लगातार की जा रही है। जिसके लिए समस्त उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि अपने उर्वरक व बीज प्रतिष्ठानो को कदापि बन्द न करे, तथा जिस उर्वरक विक्रेता द्वारा अभी तक जियो टैगिंग नही कराया गया है वे अपने विकास खण्ड अन्तगर्त कार्यरत सहायक विकास अधिकारी (कृषि) व कृषि विभाग के किसी भी क्षेत्रीय कर्मचारी से सम्पर्क कर प्रत्येक दशा में 02 दिवस के अन्दर अपने प्रतिष्ठान की जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करे, अन्यथा विक्रेता का उर्वरक व बीज लाइसेन्स निरस्त कर दिया जाएगा, जिसके लिए उर्वरक एवं बीज विक्रेता स्वंय जिम्मेदार होगे।