1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
मंगलवार को यूपी बोर्ड के द्वारा बोर्ड परीक्षा फल घोषित किया गया। परीक्षा फल घोषित होने के बाद जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के लाभार्थी जुडवा बहने रिद्धि पाण्डेय एवं सिद्धि पाण्डेय को इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर बधाई दी एवं अपने कलेक्ट्रेट स्थिति कार्यकक्ष में उपहार देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएम ने कहा कि रिद्धि एवं सिद्धि के विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त करने से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने दोनों की काउंसलिंग भी की तथा भविष्य में बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया।

भट्ट जमुआव निवासी रिद्धि पांडेय एवं सिद्धि पांडेय कोविड के दौरान अपने अभिभावकों को खो चुकी हैं। वर्तमान में वेपीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से आच्छादित हैं, जिसके अनुसार जिलाधिकारी कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के अभिभावक होते हैं

। रिद्धि पांडेय ने कहा कि डीएम ने अभिभावक के रूप में हम लोगों का पूरा ध्यान रखा और कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। दीवाली, होली सहित सभी प्रमुख त्योहार में हमें गिफ्ट देते हैं। साथ ही हम लोगों की पढ़ाई का भी ध्यान देते हैं।सिद्धि पांडेय ने कहा कि वो बड़ी होकर डीएम साहब की ही तरह आईएएस अधिकारी बनाना चाहेगी और लोगों की मदद करेंगी।


उर्मिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फुलवरिया दक्षिण की छात्रा सिद्धि पांडेय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 377 अंक एवं रिद्धि पांडेय ने 374 अंक प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here