विद्या मन्दिर देवरिया में किया गया गणित मेला का आयोजन

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। श्रीनिवास रामानुजन की जयन्ती के अवसर पर विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मन्दिर देवरिया खास देवरिया में गुरुवार को विद्यालय के माधव सभागार में गणित मेला का आयोजन किया गया।

इस मेला का आरम्भ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मृत्युन्जय चतुर्वेदी (जिला सांख्यकीय अधिकारी ), मनोज कुमार (उप जिला सांख्यकीय अधिकारी), प्रबन्धक मुन्नीलाल शर्मा, अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, रामसमुझ यादव सदस्य प्रबन्ध समिति एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्व सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन से हुआ।

अतिथि परिचय व कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्व सिंह ने कहा कि रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर सन् 1887 को कोयम्बटूर में हुआ था इन्होंने गणित के 300 से अधिक सूत्रों का प्रतिपादन किया है। विद्यालय के प्रबन्धक मुन्नीलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत शाल व स्मृति चिन्ह देकर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाये गये गणित के माडलों का निरीक्षण किया एवं छात्रों से उसके बारे में जानकारी प्राप्त की। अपने मुख्य अतिथि उदबोधन में श्री चतुर्वेदी जी से कहा कि प्रत्येक छात्र में रामानुजन बनने की प्रतिभा होती है हमें उनका विकास कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिये ।

उन्होने कहा कि इनकी गणित की प्रतिभा से प्रभावित होकर इग्लैण्ड के प्रोफेसर जी0 एच0 हार्डी ने इन्हे इंग्लैण्ड बुलाया। संख्या 1729 को हार्डी रामानुजन संख्या भी कहते है। अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में मा0 अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नही है हमारे देश की प्रतिभा का लोहा विदेशी भी मानते है इसका जीता जागता उदाहरण है श्री रामानुजन जिनके गणित की सूत्रों को आज भी विदेशी सि़द्व नही कर पाते हैं। गणित मेला में गणित प्रश्नमंच का भी आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक एवं सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 तक के भैयाओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर सीनियर वर्ग के भैयाओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण में गणितीय खेलों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन प्रबन्धक श्री मुन्नीलाल शर्मा जी ने किया व संचालन आचार्य अशोक यादव ने किया। इस अवसर पर आचार्य दिलीप श्रीवास्तव, यजुवेन्द्र पति त्रिपाठी, अरुण कुमार , मुकेश सिंह , मधुकलश मिश्र ,वाचस्पति पाठक , अशोक मद्वेशिया, सहित विद्यालय के समस्त छात्र भैया व आचार्यगण उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार विभाग प्रमुख आचार्य चन्द्र प्रकाश सिंह ने दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version