युवा उत्सव इंडिया @2047 के तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा युवा उत्सव इंडिया @2047 के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बधुवार को बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के समस्त इंटर कॉलेजों/प्रशिक्षण संस्थानों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे। युवा उत्सव के माध्यम से युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा को मंच मिलेगा साथ ही उन्हें अमृत काल के दौरान अपनी भूमिका के प्रति सचेत भी करेगा। यह सार्वजनिक मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह सुनहरा अवसर है।


मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे नेहरू युवा केन्द्र देवरिया से समन्वय स्थापित करके कार्यक्रम स्थल संत विनोबा पी0जी0कालेज देवरिया में कौशल विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, श्रम विभाग, पर्यटन विभाग, जिला क्रीड़ा विभाग, सेवायोजन विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी देवरिया द्वारा फर्स्ट एड, गौरया संरक्षण आदि से संबंधित द्वारा स्टॉल लगाकर युवाओं को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया।


साथ ही संबंधित विभाग को यह भी निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्टॉल लगाने से दो दिवस पूर्व अर्थात 23 मई को कार्यकम स्थल का निरीक्षण अवश्य कर ले।
जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने बताया कि जिला युवा उत्सव के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आजादी के अमृत काल में आयोजित इस कार्यक्रम की थीम 15 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गए पंचप्रण के सिद्धांत पर केंद्रित होगी। जबकि मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता लैंडस्केप,नेचर पर केंद्रित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पारंपरिक लोक सांस्कृतिक विधा को शामिल किया जायेगा।
बैठक में श्री तिवारी ने बताया कि जिला युवा उत्सव में 15 से 29 आयु समूह के छात्र/छात्राएं अथवा गैर छात्र युवा 20 मई 2023 की सायं पांच बजे तक ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
जिला स्तर पर चयनित विजेता युवाओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव, राज्य स्तर के विजेता युवाओं को राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
बैठक में नोडल संस्था के प्राचार्य डॉ0 अर्जुन कुमार मिश्र, श्रम विभाग से शशि सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार, कृषि विभाग से अम्बरीष सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version