देवरिया टाइम्स। बरियारपुर थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर निवासी संतोष विश्वकर्मा पुत्र राम बड़ाई विश्वकर्मा का है, जिनको लेकर एक काजल विश्वकर्मा के नाम का मेल आईडी का इस्तेमाल करते हुए ट्वीटर पर मोहन मिश्रा नाम से फर्जी आईडी बना कर सोशल मीडिया के माध्यम से संतोष विश्वकर्मा ( देवरिया देवरिया ) को बदनाम करने के उद्देश्य से झूठा आरोप लगाते हुए 5 जुलाई 2023 को ट्वीट किया गया था, जानकारी मिलते ही इसकी
लिखित शिकायत संतोष विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक से 7 जुलाई 2023 को किया था उसके बाद साइबर सेल टीम देवरिया द्वारा जांच शुरू हो गया, 2 महीना 11 दिन के जांच के बाद सत्यता सामने आते ही देवरिया पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर के आदेश दे दिया, बरियारपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 419, 420, 66c के तरह एफआईआर लिख दी गई, और जाँच प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई-!
साइबर सेल के अनुसार इस मामले में कड़ी गम्भीरपुर से लेकर बनारस तक जुड़ा है, ट्वीटर व जीमेल से मिली जानकारी के मुताबिक सब कुछ साफ हो गया है, जाँच में वो सभी नामजद हो जायेगें जो शातिर माइंड का इस्तेमाल किये है।