1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन के गॉधी सभागार में आहूत की गयी। उ०प्र० कौशल विकास मिशन लखनऊ द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय, ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जनपद में प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु 15 संस्थाओं को 2534 लक्ष्य आवंटित किया गया है। समीक्षा बैठक में पाया गया कि संस्था बालसन सर्विस प्रा०लि०, लखनऊ द्वारा 100 के सापेक्ष 100 युवाओं को पंजीकृत किया गया है एवं 23 युवाओं को रोजगार दिया गया है।


सुमाठी कर्पोरेट सर्विसेज लि०, गोरखपुर द्वारा 100 के सापेक्ष 100 युवाओं को पंजीकृत किया गया है एवं 12 युवाओं को रोजगार दिया गया है। बास नोलेज ग्रोथ इनिशिएटिव प्रा०लि० गोरखपुर द्वारा 33 के सापेक्ष 22 युवाओं को पंजीकृत किया गया है। आज इण्डिविजिवल डेवेलपमेंअ एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा 70 के सापेक्ष 40 युवाओं को पंजीकृत किया गया है। लकी स्टील फॉल सिलिंग सिस्टम प्रा०लि०, कुशीनगर द्वारा 100 के सापेक्ष 32 युवाओं को पंजीकृत किया गया है एवं 04 युवाओं को रोजगार दिया गया है। 5- सर्वदा श्रीजन शिक्षण एवं सेवा संस्थान द्वारा 150 के सापेक्ष 00 युवाओं को पंजीकृत किया गया है।


बैठक में एस०एस०डी०एफ०/एस०टी०टी० योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद को 12 संस्थाओं को 3115 युवाओं को प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसमें हयूमन वेल फेयर आर्गेनाईजेशन को 108 के सापेक्ष प्रगति शून्य है एवं दिशा एजूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाईटी को 216 के सापे प्रगति शून्य पायी गयी।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में एस०एस०डी०एफ० / एस०टी०डी० योजनान्तर्गत 17 संस्थाओं को 6047 लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष प्रशिक्षण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिस संस्थाओं द्वारा मूल्यांकन नहीं कराया गया है। उन्हें तत्काल मूल्यांकन कराने एवं सफल युवाओं को रोजगार से जोडे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरोक्त के संबंध में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, देवरिया को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करायें तथा सेवा योजन में प्रगति लाये कम प्रगति हेतु सम्बन्धित संस्थाओं को अन्तिम नोटिस जारी करे।
*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here