सीडीओ ने की कौशल विकास से सम्बन्धित समस्त योजनाओं की मासिक समीक्षा

0

Deoria News: देवरिया टाइम्स।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा कौशल विकास से सम्बन्धित समस्त योजनाओं की मासिक समीक्षा की गयी। इस बैठक में समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया। मिशन मुख्यालय लखनऊ द्वारा पं0 दीनदायाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जपनद में प्रशिक्षण कार्य कराये जाने हेतु कुल 15 संस्थाओं को लक्ष्य आवंटित किया गया है,

समीक्षा में पाया गया कि सुनैना समृद्धि फाउंडेशन, गोरखपुर द्वारा 100 लक्ष्य के सापेक्ष 49, जीवा फाउण्डेशन, गोरखपुर का लक्ष्य 100 के सापेक्ष 40, स्वामी विवेकानन्द इस्टीट्यूट आफ इन्फारमेशन टेक्नोलाजी गोरखपुर का लक्ष्य 100 के सापेक्ष 52, बालसन सर्विसेज प्रा०लि० लखनऊ का लक्ष्य 100 के सापेक्ष 79, लक्की स्टील फाल्स सिलिंग प्रा0लि0 कुशीनगर लक्ष्य 100 के सापेक्ष 25, सर्वदा सृजन शिक्षण एवं सेवा संस्थान बलिया लक्ष्य 150 के सापेक्ष 00, बाल भारती एकेडमी नोएडा का लक्ष्य 499 के सापेक्ष 114, मुस्कान प्रा०लि० देवरिया 389 के सापेक्ष 227 प्रशिक्षण दिलाया गया है जो बहुत ही कम है। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, देवरिया को निर्देशित किया गया कि इतनी खराब प्रगति होने के कारण संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करें।


बैठक में एस०एस०डी०एफ०/एस०टी०टी० योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद को 12 संस्थाओं को प्रशिक्षण कराये जाने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसमें ह्यूमेन वेलफेयर आर्गनाईजेशन का लक्ष्य 108 के सापेक्ष प्रगति 00 एवं दिशा एजूकेशनल एवं शोसल वेलफेयर सोसाइटी लक्ष्य का लक्ष्य 216 के सापेक्ष प्रगति 00 पायी गयी। संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त समस्त सफल युवाओं को सेवायोजित कराने के निर्देश दिये गये।


वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत जनपद में 17 संस्थाओं को प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया था जिनके द्वारा प्रशिक्षण कार्य कराया जा चुका है, परन्तु 10 संस्थाओं द्वारा मूल्यांकन नहीं किया गया है जिसे तत्काल मूल्यांकन कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समस्त 17 संस्थाओं को मूल्यांकन उपरान्त सफल युवाओं शत-प्रतिशत सेवायोजित कराने हेतु निर्देश दिये गये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version