Deoria News देवरिया टाइम्स।
सनबीम स्कूल देवरिया सफलता के पथ पर अग्रसर रहते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है| इसी कड़ी में विद्यालय को नेशनल स्कूल अवार्ड एसोसिएशन द्वारा मोस्ट टेक्निकली एडवांस्ड स्कूल-2023 के सम्मान से सम्मानित किया गया है|
बीते 20 अगस्त को ताज होटल की शाखा होटल विवांता,द्वारका,नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा तथा उपनिदेशिका नीतू मिश्रा ने इस सम्मान को ग्रहण करते हुए इसका श्रेय विद्यालय के समर्पित शिक्षकों तथा समस्त छात्र-छात्राओं को दिया जिनके सम्मिलित प्रयासों से विद्यालय सफलता के नित नए आयाम गढ़ रहा है|
विद्यालय का सदैव प्रयास रहता है कि छात्र- छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोग और विकसित हो रही नई-नई तकनीकों के प्रयोग द्वारा पठन-पाठन को प्रभावी बनाया जाए| विद्यालय में अनेक नए तकनीकों जैसे स्मार्ट क्लास द्वारा शिक्षण, अटल टिंकरिंग लैब द्वारा छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करना तथा उनके अंदर छिपी वैज्ञानिक क्षमता को बाहर निकालना, ईआरपी के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति, उनके होमवर्क, इकाई परीक्षाओं तथा अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार करना तथा ऑनलाइन ही परीक्षा परिणाम जारी करना|
उपर्युक्त सभी कार्य बहुत ही आधुनिक और समुन्नत तकनीकि के द्वारा बड़ी ही सहजता से संपन्न किए जाते हैं| उपर्युक्त सारी विशेषताएं विद्यालय को तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बनती हैं | विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने कहा कि सबके सहयोग से ही हम किसी महान लक्ष्य को प्राप्त करते हैं |उन्होंने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी|